मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। रिश्वत के मामले में एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ द्वारा गिरफ्तार हलधरपुर थाने में तैनात दरोगा को शनिवार को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी दरोगा को रिमांड पर भेज दिया। बताते चलें कि जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिछोर करौंदी निवासी शिकायकर्ता धृतेश कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्व. भोला चौहान ने एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ इकाई को घूस मांगने की शिकायत किया था। शिकायकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत किया था कि हलधरपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अजय सिंह निवासी ग्राम मलाका थाना धरवई प्रयागराज ने हलधरपुर थाने में दर्ज एक मुकदमे में नाम निकलवाने के एवज में 20 हजार रुपये घूस की मांग किया है। पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ इकाई ने आरोपी दरोगा को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ...