बरेली, जून 30 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। प्रेमनगर पुलिस ने ईंट भट्ठा कारोबारी के बेटे को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वह हिमाचल कोर्ट में पेशी पर जाने के दौरान चरस लेकर आता था और यहां बेच देता था। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि हार्टमन रामलीला ग्राउंड के पास रहने वाले अरमान उर रहमान को कुदेशिया पुल के नीचे से गिरफ्तार कर 320 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसका साथी अशरफ खां छावनी निवासी मतलूब मौके से फरार हो गया। उसके कब्जे से 4500 रुपये, मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता अतीक उर रहमान का ईंट भट्ठे का कारोबार है। मगर वह गलत रास्ते पर पड़ गया और एक बार हिमाचल प्रदेश में चरस तस्करी में पकड़ गया। तब से वह तारीख पर हिमाचल जाता है तो अपने साथी तालिब के साथ चरस...