रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भूरारानी में हुए मधु हत्याकांड के आरोपी पति अनिल को शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। मूल रूप से छत्तीसगढ़ निवासी 25 वर्षीय मधु ने करीब पांच वर्ष पहले रुद्रपुर के एक मंदिर में भूरारानी दुर्गा कॉलोनी, गली नंबर पांच निवासी अनिल से शादी की थी। दोनों कॉलोनी की गली नंबर तीन में किराये पर अलग रहते थे। बुधवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। इसी दौरान घर से मधु के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली उसकी मुंहबोली भाभी विमला वहां पहुंचीं तो मधु मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी थी, जबकि अनिल मौके से फरार हो गया। विमला के बयान पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी अनिल को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में ...