मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- जीएसटी घोटाले में गठित एसआईटी जांच में जुटी है। इस दौरान करोड़ों की टैक्स चोरी में आरोपी दो फर्मों के खिलाफ मुगलपुरा में भी हाल ही में मामला दर्ज हुआ है। दो फर्मों के खिलाफ करोड़ों की टैक्स चोरी में आरोपियों की ओर से अब अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई है। अदालत में आरोपियों की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी। विभाग के राज्य कर अधिकारी राजुल कुमार की ओर से मुगलपुरा में 27 सितंबर,25 को दो फर्म कारोबारी अजमम खां व जिया अजमल के खिलाफ जीएसटी विभाग में टैक्स चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि कानून गोयान निवाासी ने इनपुट क्रेडिट क्लेम किया। विभाग ने उप्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम के तहत कारेाबारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया। विभागीय कार्यवाही के बीच फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद उ...