फिरोजाबाद, नवम्बर 28 -- जसराना में शादी के बाद पत्नी ने कोर्ट में मुकदमा डाला तो युवक अपने चचेरे भाई के साथ मुकदमे की तारीख करने के लिए बाइक से जा रहा था। रास्ते में रोडवेज बस ने दोनों को रौंद डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव दूर जा गिरे और रोडवेज बस बाइक को करीब चार किलोमीटर तक खींचकर ले गई। लोगों ने बस का पीछा कर उसे रुकवाया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। गुस्साए लोगों को शांत कर पुलिस ने शव पीएम को भिजवाए। हाशिम (25) पुत्र यूनुस खान और इरशाद (24) पुत्र बबलू खान निवासीगण घाघऊ कला थाना जसराना शुक्रवार की दोपहर में बाइक से जिला मुख्यालय दबरई पर तारीख करने जा रहे थे। दोनों बाइक सवार जैसे ही उतरारा और नूरपुर मार्ग के बीच पहुंचे तभी शिकोहाबाद की ओर से एटा के लिए जा रही शिकोहाबाद डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवारों में टक्कर मार दी। हास...