जमशेदपुर, जून 18 -- सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास एक फरवरी 2024 को टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट में चश्मदीद मानस नामता की गवाही हुई। एडीजे-2 कंकण पट्टादार की अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। सुनवाई के दौरान मानस ने आरोपियों की पहचान की और कोर्ट को बताया कि घटना के वक्त वह टकलू लोहार के साथ था। उसी दौरान आरोपी वहां पहुंचे और टकलू लोहार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में मानस खुद भी घायल हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...