नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अटॉर्नी जनरल (एजी) और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन से कहा कि वे अदालत परिसर में सीजेआई पर जूता फेंकने की कोशिश जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुझाव दें। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए जो भी जरूरी होगा हमें बताएं, हम उस पर विचार करेंगे। इसी पीठ ने जूता फेंकने की कोशिश करने वाले 71 वर्षीय वकील राकेश किशोर के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्यवाही शुरू करने में अनिच्छा दिखाई थी। जस्टिस कांत ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) की ओर से पेश वकीलों से भी कहा कि ऐसी घटनाएं कैसे रोकी जाएं, इस मुद्दे पर तीन-चार सुझाव दें। अदालत देश भर की अदालतों के लिए दिशानिर्देश तैयार करने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि जो भी करने की जरूरत हो हमें ...