कटिहार, सितम्बर 21 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय परिसर के समीप जीजा के भाई व साली के बीच जमकर हंगामा व हाथा पायी हुई। देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। महिला ने आरोप लगाया कि उसके जीजा के भाई ने उसकी बहन को अगवा कर कहीं छुपाकर रखा है। इसी मामले को लेकर वह कोर्ट पहुंची थी। इसी बीच उसकी नजर अपने जीजा के भाई पर पड़ी। महिला ने उससे अपनी बहन के संबंध में पूछा। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। हो हंगामा देख वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...