बिहारशरीफ, मई 31 -- कोर्ट में जज व वकीलों ने तंबाकू न सेवन करने का लिया संकल्प विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक फोटो : कोर्ट : जिला विधिक सेवा सदन में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम में शामिल प्रभारी जिला जज संजीव कुमार सिंह, सचिव राजेश कुमार गौरव व अन्य। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा सदन में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जजों, वकीलों व कर्मियों ने तंबाकू व इसके उत्पादों का सेवन न करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। प्रभारी जिला जज संजीव कुमार सिंह ने कहा कि तंबाकू सेवन से कैंसर जैसे रोग होते हैं। यह हमारी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित करता है। इससे कई गंभीर बीमारियां होने की आशंका रहती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश ...