नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अदालत की अवमानना से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान एक वकील के आचरण पर सख्त नाराज़गी व्यक्त की है। वकील अपने होंठों पर लाल रंग का चिपकने वाला टेप लगाकर कोर्ट में पेश हुआ था। वकील का दावा था कि यह प्रतीक है कि उसे पिछली सुनवाई में जिरह के दौरान चुप करा दिया गया था। यह घटना 1 दिसंबर को हुई थी, जब दिल्ली सरकार के सीनियर वकील ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार याचिकाकर्ता को दिए गए प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर रही है। एक नया लिखित प्रस्ताव पेश किया गया। यह तब हुआ जब कोर्ट ने पिछली सुनवाई में राज्य सरकार के सीनियर अधिकारियों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने का इरादा व्यक्त किया था। न्यायमूर्ति नितिन वासुदेव साम्ब्रे एवं न्यायमूर्ति अनीश दयाल की खंडपीठ ने अपने आदेश ...