मैनपुरी, फरवरी 18 -- पुराने मामले में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इन आरोपियों ने दुकान में घुसकर पीड़ित से समझौता करने का दबाव बनाया और समझौता न करने पर हत्या करने की धमकी दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिश्राना निवासी अजय सोलंकी पुत्र सुभाष सोलंकी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि मोहल्ले के ही सुभाष सक्सेना पुत्र राजेंद्र सहाय सक्सेना के खिलाफ विशेष न्यायाधीश कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। जिसमें सुभाष सक्सेना मुख्य आरोपी है। 1 दिसंबर 2024 को सुभाष सक्सेना उसके पुत्र मयंक सक्सेना तथा भाई शरद सक्सेना पीड़ित के भाई संजय सोलंकी की दुकान पर पहुंचे और कोर्ट में चल रहे मुकदमे में गवाही न देने का दबाव बनाया। ग...