धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद सोमवार को धनबाद पहुंचे। उन्होंने शाम में धनबाद सीबीआई की एसीबी ब्रांच के दफ्तर में रांची जोन के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव रंजन और धनबाद सीबीआई एसपी प्रह्लाद किशोर झा सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डायरेक्टर ने कोर्ट में चल रहे मामलों में तेजी से ट्रायल करा कर भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने का आदेश दिया। सीबीआई के अभियोजक और स्पेशल पीपी को कहा कि वे कोर्ट में गवाह और साक्ष्य प्रस्तुत करने में तेजी लाएं। सीबीआई के एसपी, डीएसपी और केस के अनुसंधाकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे अभियोजकों को केस के त्वरित निष्पादन में हरसंभव मदद करें ताकि आरोपियों की सजा तय कराई जा सके। डायरेक्टर ने धनबाद ब्रांच को निर्देश दिया कि वे घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई को तेज करें।...