बदायूं, अक्टूबर 13 -- बदायूं, संवाददाता। कोर्ट में गवाही देने आई महिला और उसकी भाभी को न्यायालय परिसर में धमकी देने के आरोप में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में बताया गया है कि आरोपियों ने कोर्ट के बरामदे में हूटिंग की, फोटो खींची और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के चाहमीन मोहल्ले की रहने वाली क्वीन रस्तोगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नौ अक्टूबर को वह मुकदमें में गवाही देने न्यायालय आई थीं। कोर्ट में उनके सामने राधेलाल, आदर्श कुमार सिंह पुत्र राधेलाल, साहिल सुर्यवंशी पुत्र कुश कुमार सिंह तथा तीन-चार अज्ञात लोग मौजूद थे। इन लोगों ने उन्हें और भाभी को डराने-धमकाने का प्रयास किया। डर के कारण उन्होंने ...