मैनपुरी, जून 25 -- स्पेशल जज ईसी एक्ट कोर्ट में बड़ी संख्या में बिजली केसों की सुनवाई की जा रही है। आरोपी जमानत कराने के बाद कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने बताया कि पवन कुमार निवासी केशवपुर थाना बरनाहल, धर्मेंद्र सिंह निवासी गोलियापुर थाना बरनाहल, अभिलाख निवासी गोलियापुर थाना बरनाहल, सुखराम निवासी तिगमा थाना भोगांव, कश्मीर सिंह निवासी भागपुर थाना दन्नाहार, रामनरेश निवासी केशवपुर थाना बरनाहल, बंटू सिंह निवासी नगला गोवर्धन थाना करहल, रामविलास निवासी विनायकपुर थाना कुर्रा, गंगा सहाय निवासी गोला बाजार कोतवाली मैनपुरी, रतिभान सिंह शाक्य निवासी तिलयानी थाना बेवर, कैलाश चंद्र व महेश चंद निवासी चंद्रपुरा थाना करहल, शिवनाथ निवासी नानामऊ कुरावली, आदेश कुमार निवासी मिरा थाना बरनाहल, मंजू देवी निवासी तिलयानी थाना...