मैनपुरी, जुलाई 3 -- बिजली चोरी के केसों की सुनवाई स्पेशल जज ईसी एक्ट कोर्ट में की जा रही है। बिजली चोरी के अपराधी कई तारीखों पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते पत्रावली आगे नहीं बढ़ पा रही है। जिस पर न्यायाधीश सख्त रुख अपनाते हुए 11 अपराधियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। गुरुवार को कोर्ट ने राजीव नगला मान सिंह थाना भोगांव, इंदल सिंह महोली खेड़ा, भोगांव, दफेदार कुबेरपुर एलाऊ, विमल मरकिचिया बेबर, सोनू यादव आवास विकास कालोनी कोतावली, जगदीश शर्मा, देवी रोड कोतवाली, प्रमोद नगला पूछ करहल, जिलेदार मोहल्ला चौधरी भोगांव, मुकेश सकरुल्लापुर, करहल, ध्रुवपाल देवामई दन्नाहर, विमलेश कडोरी बरनाहल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। इन सभी की अगली तारीख 12 सितंबर 2025 नियत की गई है। इस अवसर पर बिजली विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र...