रुद्रपुर, जून 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय फायरिंग की घटना के आरोपी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोपी चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बीते दिनों खेड़ा में हुई फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस दौरान इन युवकों ने फायरिंग की घटना और कोर्ट ले जाए जा रहे आरोपी नन्दन उर्फ चन्दन की वीडियो को एडिट कर उसमें फिल्मी गाने जोड़ दिए और फिर उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप स्टेटस और अन्य प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। पुलिस ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने निर्देशन पर पुलिस टीम ने शनिवार को चार आरोपियों को खेड़ा टंकी के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में इम्तियाज(27 वर्ष) पुत्र इलियाज निवासी खेड़ा, समीर (19 वर्ष) पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी रेशमबाड़ी, उवैश (19 वर्ष) पुत्र सगी...