बोकारो, दिसम्बर 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उच्च न्यायालय के मामलों व उनके त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बोकारो जिला अंतर्गत सभी विभागों के प्रधान सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला विधि प्रकोष्ठ द्वारा अधिकारियों को केस ट्रैकिंग प्रणाली, समय सीमा प्रबंधन व प्रभावी विधिक प्रतिवेदन तैयार करने संबंधी जानकारी दी गई। इस मौके पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि कोर्ट मामलों से संबंधित अपडेट प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराएं, ताकि जिला स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को कहा कि कोर्ट मामलों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण प्रतिवेदन...