देवघर, सितम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में स्थित कोर्ट परिसर से शनिवार को एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल समेत उसके जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए। इस संबंध में मोहनपुर थाना क्षेत्र के ओटावारी गांव निवासी भागीरथ राय , पिता रामेश्वर राय ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भागीरथ राय अपनी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-10-बी- 2265 से देवघर कोर्ट किसी कानूनी कार्य से आए थे। उन्होंने अपनी बाइक कोर्ट परिसर में स्थित दाल-भात केंद्र के बगल में खड़ी की और अपने अधिवक्ता से मिलने चले गए। लगभग 25 से 30 मिनट बाद जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक मौके से गायब है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने अंदेशा जताया कि उनकी बाइक किसी...