हरदोई, अगस्त 13 -- हरदोई। तमंचे के साथ पकड़ा गया आरोपित कचहरी परिसर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इससे हड़कंप मच गया। काफी तलाश के बाद भी उसे दोबारा नहीं दबोचा जा सका। अतरौली थाना प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय सिंह ने बताया कि दरोगा जितेंद्र सिंह, दीवान सुबोध कुमार, अजीत सिंघल ने ढिकुन्नी पुलिया पर मंगलवार की रात 11:30 बजे थानाक्षेत्र के ढिकुन्नी गांव निवासी आरिफ को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान उसके पास एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया। मामले में पुलिस आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए बुधवार को कोर्ट लाई थी। तभी आरोपित पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा। इसकी जानकारी होने पर शहर पुलिस मौके पर पहुंची। चारों तरफ से घेराबंदी की पर उसका कोई पता नहीं चला। जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।...