गोपालगंज, मई 8 -- गोपालगंज। शहर के व्यवहार न्यायालय परिसर से एक अधिवक्ता की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। पीड़ित अधिवक्ता ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित अधिवक्ता नगर थाना क्षेत्र के अमवा नकछेद गांव निवासी सुधीर पाठक के पुत्र डब्लू कुमार पाठक ने बताया गया कि डब्लू कुमार पाठक प्रतिदिन की तरह अपनी सफेद रंग की अपाची बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 28 यू 1512 को कोर्ट परिसर में अपनी सीट के पास खड़ी कर अपने काम में व्यस्त हो गए। जब वे काम समाप्त कर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक वहां नहीं है। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि बाइक चोरी काआवेदन ...