लोहरदगा, सितम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला अधिवक्ता संघ की आपातकालीन आम सभा संघ भवन में शुक्रवार को हुई। इसमें विगत 19 सितंबर को विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा अधिवक्ता के टेबल से उनके मुवक्किलों को अगवा कर मार पीट करते हुए ले जाने, अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करने तथा उनके टेबल को धक्का देकर गिरा देने की घटना की निंदा की गई। बार के अधिवक्ताओं ने कहा कि बार परिसर में उद्दंडता और दुर्व्यवहार का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में होते हुए भी अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जाना निंदनीय है। संघ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर और अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग करते हुए दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग करेगा। मुख्य न्यायाधीश झारखंड,पुलिस महानिदेशक, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोहरदगा, उपायुक्त लोहरदगा, पुलिस अधीक्...