सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- पत्नी के साथ चल रहे विवाद की तारीख पर आए युवक पर उसकी पत्नी ने ही अपने परिजनों के साथ मिलकर कोर्ट परिसर में ही हमला कर लहुलुहान कर दिया। लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराया। साथ ही 10 लाख न देने पर उसकी लाश तक गायब कर देने की भी धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोपी पत्नी और सास सहित तीन के खिलाफ थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना बेहट के गांव डाडवा निवासी प्रवीण सिंह पुत्र कृपाल सिंह का अपनी पत्नी थाना फतेहपुर के मुजफ्फराबाद की सलोनी पुत्री सोमपाल के साथ विवाद चल रहा है। प्रवीण कुमार का आरोप है कि 18 दिसंबर को जब वह मामले की तारीख के लिए कोर्ट परिसर में आया था तभी उसकी पत्नी सलोनी, सास सलेलता और पत्नी के नाना बलवंत निवासी हकीकत नगर ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचकर नीचे ले आये जिससे वह गिरते गिरते बचा और उसके बाद मार...