रुद्रपुर, मई 6 -- खटीमा। न्यायालय परिसर में दंपति के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वार्ड नंबर-14 रेलवे स्टेशन रोड निवासी अंकिता पत्नी मनीष निमोरिया ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पांच मई को वह न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष एक वाद में बयान दर्ज कराने आई थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने न्यायालय परिसर में जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर हमला कर दिया। वहीं आरोपियों ने उसके पति मनीष निमोरिया के बाल खींचकर लात घूसों से मारपीट की। आरोपी उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। महिला का आरोप है कि आरोपी आपराधिक किस्म के व्यक्ति है तथा जिनके खिलाफ न्यायालय में कई मुकदमे विचाराधीन हैं। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि न...