छपरा, अगस्त 30 -- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं उनकी पत्नी ने भी किया रक्तदान छपरा , नगर प्रतिनिधि। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा के प्रांगण में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय दीपक कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बृजेश कुमार भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव जीनत मसीह जिला विधि मंडल अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद सीपीएस ग्रुप के संस्थापक सह समन्वयक भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरेंद्र कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मृत्यंजय सिंह तथा सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुख्य न्...