कन्नौज, अक्टूबर 15 -- कन्नौज। मंगलवार की शाम उस समय हड़कम्प मच गया जब कोर्ट परिसर में एक महिला अधिवक्ता के साथ अधिवक्ता की ड्रेस में पहुंचे तथाकथित फर्जी अधिवक्ता से अभद्रता कर दी। शोर मचाने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। दूसरे दिन फिर वह कोर्ट परिसर पहुंचा तो अधिवक्ताओं ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।शहर के उक मोहल्ला निवासी महिला अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि सोमवार की शाम वह अपने केबिन में बैठकर अपने कार्य में व्यस्त थीं। तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव जसौली निवासी सादाब उर्फ मोनू उसके चेम्बर में घुस गया और महिला अधिवक्ता का मोबाइल मांगने लगा। आपत्ति जताने पर उसने गालीगलौज करते हुये उसका दुपट्टा खींच लिया और छेड...