मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में परिवार न्यायालय परिसर में पैरवी करने पहुंची महिला अधिवक्ता के साथ कुछ महिलाओं और पुरुषों ने मारपीट कर लूटपाट की। आरोप है कि आरोपियों ने अधिवक्ता को जमीन पर गिराकर पीटा, कुंडल और जेब में रखे 13 हजार रुपये लूट लिए। साथ ही मोबाइल फोन तोड़ दिया। घटना के बाद पीड़िता ने 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद महिला समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...