पीलीभीत, नवम्बर 7 -- न्यायालय परिसर में बंका लेकर घुसने की कोशिश करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग मुकदमे की रंजिश में कचहरी परिसर में बांका लेकर आए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद बाइक को भी सीज कर दिया है।गुरूवार को कचहरी परिसर के वनकटी मार्ग से इंट्री वाले प्वांइट पर डयूटी कर रहे कांस्टेबल नीशू यादव और रवि कुमार ने चेकिंग के दौरान कचहरी में घुसने की कोशिश कर रहे दो बाइक सवार लोगों को पकड़ा था। उनकी मोटरसाइकिल की टंकी के पास एक बांका लगा हुआ था। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों युवकों को कोतवाली ले आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...