भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर। व्यवहार न्यायालय परिसर को वाईफाई जोन बनाया जाएगा। इसको लेकर डीएम कार्यालय ने बीएसएनएल के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। जिला विधि शाखा ने जीएम को लिखे पत्र में कहा है कि 26 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर में डीएलएमसी की बैठक होगी। इसके लिए तैयार एजेंडे में वाईफाई जोन का मसला भी शामिल है। ऐसे में बीएसएनएल से अनुरोध किया गया कि परिसर को वाईफाई जोन बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। ताकि वहां इंटरनेट की सुविधा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...