बेगुसराय, जून 26 -- बखरी, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करना तथा नशामुक्त वातावरण की स्थापना के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम की अगुवाई एसीजेएम मनोज कुमार सिंह एवं जेएम फर्स्ट क्लास विशाल सिंहा ने की। उन्होंने न्यायालय परिसर में उपस्थित अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिकों एवं न्यायालय कर्मियों को शपथ दिलाई। शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं कभी भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे और अपने परिवार, मित्रों व समाज के अन्य लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही सभी ने न्यायालय परिसर को नशामुक्त बनाए रखने तथा इस दिशा में सहयोगियों को भी प...