जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर। जिला बार एसोसिएशन की पहल पर मंगलवार को भी कोर्ट परिसर में नेत्र, दांत और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास ने बताया कि, सोमवार को शिविर का आयोजन एएसजी अस्पताल और अशोक अस्पताल की टीम के सहयोग से हुआ था। इससे करीब डेढ़ सौ से अधिक अधिवक्ताओं की नेत्र, दांत और स्वास्थ्य (शुगर-प्रेशर) की जांच की हुई थी। मंगलवार को भी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम सभी तरह से जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...