बिहारशरीफ, फरवरी 24 -- कोर्ट परिसर में दामाद ने ससुर और पत्नी के साथ की मारपीट प्रताड़ना के केस में तारीख पर कोर्ट में आने पर हुई घटना पत्नी ने कहा, उसका पति है गलत चरित्र का व्यक्ति फोटो 24 शेखपुरा 01 - कोर्ट परिसर के समीप हंगामा करते दोनों पक्ष। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक अचानक एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं बाद में एक महिला के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। आसपास लोग जब जुटे तो मामला शांत हुआ और युवक अपने आपको घिरता देखकर बाइक से फरार हो गया। माजरा तब समझ में आया, जब पता चला कि मारपीट करने वाला युवक दामाद था और मार खाने वाला बुजुर्ग उसका ससुर और महिला युवक की पत्नी थी। प्रताड़ना के केस में तारीख पर दोनों पक्ष कोर्ट में आये थे। कोर्ट में ही भिड़ंत हो गई। शेख...