मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। स्वतंत्रता दिवस पर कोर्ट परिसर में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-प्रथम (डीएजे) गिरधारी उपाध्याय व अपने आवासीय परिसर में प्रधान जिला जज श्वेता कुमारी सिंह ने ध्वजारोहण किया। दोनों स्थानों पर न्यायिक अधिकारियों के साथ रमेश रानी कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने झंडे को सलामी दी व राष्ट्रगान गाया। मौके पर कारगिल शहीद प्रमोद कुमार के परिजनों को आमंत्रित किया गया था। प्रधान जिला जज ने शहीद प्रमोद की मां दौलतिया देवी को शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों में संचालित विधिक साक्षरता क्लब के माध्यम से विधिक जागरूकता प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को प्रधान जिला जज ने पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी, पीएलवी नरेश कुमा...