पाकुड़, नवम्बर 4 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। कोर्ट परिसर में जल्द ही नए आगंतुक हॉल का निर्माण होगा, जिसकी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बार एसोसिएशन के सचिव दीपक ओझा, नगर परिषद कार्यपालक अमरेंद्र कुमार चौधरी व संवेदक समिति ने स्थल को चिन्हित कर नींव खोदने की प्रक्रिया शुरू कराई। नगर परिषद कार्यपालक अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस वेटिंग हॉल का निर्माण में लगभग 35 लाख की लागत आएगी। आगे की प्रक्रिया में सीढ़ी का भी निर्माण होना है साथ ही शौचालय निर्माण की बात कही। बार एसोसिएशन के सचिव दीपक कुमार ओझा ने बताया की इस हाल का निर्माण कोर्ट से संबंधित आने वाले आगंतुक के लिए किया जा रहा है। सरकार द्वारा घोषणाएं भी की गई है कि वकीलों को बैठने के लिए दो मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। लेकिन पाकुड़ में अब तक कोई ऐसी व्यवस्था नहीं दिख रही है कहा जाता है कि ज...