गुमला, नवम्बर 14 -- गुमला, प्रतिनिधि। कोर्ट परिसर में चाय-समोसा बेचकर एक -एक रुपया अर्जित करने वाले अनिल कुमार सिंह के खाता से 12 नवम्बर को दिन के 4.28 बजे साईबर ठगी के माहिर लोगों ने 10 हजार रुपया निकाल लिया। इस सम्बन्ध ने पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि उनका खाता पिछले 15 सालों से जशपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में संचालित हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वे कभी न ही नेट बैंकिंग और न ही उक्त खाता का एटीएम है,और न किसी ने उनसे ओटीपी मांगा। बावजूद इसके 12 नवम्बर को अपराह्न 4.28 बजे 10 हजार रुपया उनके खाता नंबर 4935000100008000 से निकाल लिए जाने का मैसेज आया। इसके बाद अनिल पंजाब नेशन बैंक के मैनेजर से मिलकर मामले की जानकारी दी,तो मैनेजर ने चेक कर बताया कि बिहार के कटिहार में विक्रम कुमार नामक व्यक्ति ने उनके खाने से 10 हजार रुपया निकाल ल...