भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर। 2 जुलाई की शाम मुख्तारखाना परिसर में अशोक का पेड़ अचानक गिर गया। इस घटना में अधिवक्ता, मुवक्किल एवं बच्चे बाल-बाल बचे। यह जानकारी मुख्तारखाना के महासचिव मुरारी कुमार चटर्जी ने दी है। उन्होंने बताया कि परिसर में टेबल के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है। पूरे परिसर में दुर्गंध फैल रहा है। इस बाबत नगर निगम के प्रशासक को 3 मार्च को ही आवेदन देकर अवगत कराया गया था। परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही कूड़ा उठाया गया है। महासचिव द्वारा नगर निगम से इस विषय पर सूचना मांगी गई तो कोई जवाब नहीं मिला। आक्रोशित अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा, विजय कुमार सिंह, बासुकीनाथ पांडेय, मदन मोहन झा, श्वेता शुक्ला आदिन ने निगम की उदासीनता पर दुख जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...