बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं, संवाददाता। आठ दिन पहले सर्राफा व्यापारी की दुकान से सोने की चेन चोरी कर भागने वाला आरोपी की कोर्ट परिसर में अधिवक्ता के साथ मौजूदगी में उसे पकड़ने की कोशिश में बखेड़ा खड़ा हो गया। सादा वर्दी में कोर्ट परिसर से सदर कोतवाली के मालवीय गंज चौकी पर तैनात दरोगा ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो अधिवक्ता से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते जुटे वकीलों ने दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। देर शाम कोतवाली पुलिस ने कोर्ट को युवक के बारे में मांगी गई रिपोर्ट सौंपी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया। इधर, पुलिस ने कोर्ट में दरोगा के साथ हुई घटना की जांच सीओ सिटी को सौंपी। इससे पहले ज्वेलर्स एसोसिएशन ने चोर को पकड़ने और उसकी पहचान कराने वाले को 51 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी। सदर कोतवाली के हलवाई चौक स्थित सर्राफा कारोबारी मोहित ग...