गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट परिसर गुरुवार की दोपहर उस वक्त रणभूमि बन गया जब अधिवक्ता सादिक अंसारी पर उनके ही दो मुवक्किल एनाम अंसारी और मो. कयाम अंसारी ने अचानक हमला कर दिया। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और अधिवक्ताओं की भीड़ जुट गई। साथी वकीलों ने दोनों हमलावर मुवक्किलों को पकड़क र जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता सादिक अंसारी कचहरी परिसर में टेबल पर बैठे थे, तभी दोनों मुवक्किल किसी मामले को लेकर पहुंचे। बातचीत के दौरान कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। शोर सुन कर अन्य अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और दोनों को दबोच लिया। करीब आधे घंटे तक कोर्ट परिसर में हंगामा और तीखी नोकझोंक होती रही। आखिरकार अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप से स्थिति शांत हुई। दोनों मुवक्किलों ने अ...