सहरसा, जनवरी 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बिहार के कई जिलों में स्थित सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सहरसा व्यवहार न्यायालय की भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय, सहरसा की सरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया।जिसमें पुरे न्यायालय परिसर को गहनाता से चेक किया गया। माक ड्रिल के दौरान सहरसा न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी, बार एसोसिएशन पदाधिकारी गण एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।पूरे न्यायालय परिसर का डॉग स्कॉड, बम डिस्पोजल स्कॉड से पूरे जांच किया गया। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे सहरसा कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर आधे घंटे का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।सहरसा एसपी हिमांशु के निर्देश पर आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान पूरी बारिकी साथ कोर्ट परिसर की सु...