गंगापार, जून 13 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, छेड़खानी और मारपीट मामले में कोर्ट ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है। लालगोपालगंज कस्बे के दानियालपुर निवासी एक महिला ने कोर्ट मे प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 173(3) के तहत केस दायर किया था। पास्को कोर्ट ने पीड़िता के विद्वान अधिवक्ता को सुनकर आरोपी सरफराज, सरवर, अरसद, पुत्र मोइनउद्दीन नसरीन पत्नी सरफराज गुलशन पत्नी सरवर, सना बनो पत्नी अरसद निवासी दानियालपुर व अबरार पुत्र अज्ञात निवासी आह्लादगंज थाना नवाबगंज के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म छेड़खानी और मारपीट के मामले मे केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...