मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। शाहपुर पुलिस ने अपराधी का रिकार्ड न्यायालय में भेजने में लापरवाही बरतते हुए शाहपुर के बजाए रतनपुरी थाने से रिकार्ड कोर्ट में प्रस्तुत किया। उसमें अपराधी का रिकार्ड स्पष्ट नहीं है। मामले को लेकर कोर्ट ने तत्कालीन शाहपुर थाना प्रभारी को नोटिस भेजकर लिखित में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं। शाहपुर थाना पुलिस ने कुछ दिन पूर्व बसी रोड पर मुठभेड़ में बदमाश सुनील उर्फ काला निवासी गांव कुटबी को गिरफ्तार किया गया था, जिसे कोर्ट ने जेल भेज दिया था। इस मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक कोर्ट-3 के न्यायाधीश रवि कुमार दीवाकर की कोर्ट में चल रही है। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपराधिक का रिकार्ड नहीं भेजने पर नाराजगी जताई। पांच दिसंबर को सम्बंधित थाने से अपराधी का अपराधिक इतिहास व अभि...