आगरा, जुलाई 25 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व विधिक सलाहकार की ओर से दायर परिवाद में कोर्ट ने राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव जवाब मांगा है। पूर्व विधिक सलाहकार डॉ. अरुण कुमार दीक्षित की ओर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने विभिन्न पक्षों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। मगर नोटिस में शामिल पक्षों की ओर से जवाब नहीं दिया गया। इसे कोर्ट ने घोर आपत्तिजनक बताते हुए हुए अब अपर मुख्य सचिव से जवाब मांग लिया है। बता दें कि विवि द्वारा विधिक सलाहकार डॉ. अरुण कुमार दीक्षित को कार्य विरत कर दिया था। इसके बाद डॉ. दीक्षित ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। उन्होंने कूटरचित दस्तावेज बनाकर, गलत आरोप लगाते हुए व उनकी भुगतान की फाइलों को गायब कर कार्यविरत किए जाने का आरोप लगाया...