नई दिल्ली, अगस्त 12 -- -आरोपी की खारिज की अग्रिम जमानत याचिका नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट ने करोड़ों डॉलर के अंतरराष्ट्रीय फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। यह घोटाला विदेशों में मधुमेह रोधी दवा ओजेम्पिक जैसी नकली दवाओं की आपूर्ति से जुड़ा है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ प्रताप सिंह लालेर की अदालत ने कहा कि फार्मास्यूटिकल अपराधों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई भारत की फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड की स्थिति बनाए रखने और वैध निर्माताओं को नियामक कार्रवाई से बचाने के लिए जरूरी है। आरोपी विक्की रमांचा एक जटिल अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी नेटवर्क का हिस्सा था। जिससे शिकायतकर्ता कंपनी जे एश्योर ग्लोबल एलएलसी को 1.88 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 164 करोड़ रुपये) से अधिक का नुकसान हुआ। कोर्ट ने पाया ...