बिहारशरीफ, जून 21 -- कोर्ट ने प्रेमिका को प्रेमी से पति बने युवक के साथ जाने की दी इजाजत नौ जून को स्टेशन रोड स्थित जीजा के किराये के मकान से हुई थी फरार प्रेमी और प्रेमिका दोनों झारखंड के धनबाद के हैं रहने वाले शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रेमी के साथ फरार हुई युवती ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने युवती से उम्र पूछा। 26 साल उम्र बताये जाने पर फिर कोर्ट ने पूछा कि किसके साथ जाना चाहती हो। इसपर युवती ने कहा कि वह अपने पति के साथ जाना चाहती है। युवती के इस बयान के बाद कोर्ट ने युवती को पति के हवाले कर दिया और पुलिस को पूरी सुरक्षा के साथ सुसराल पहुंचाने का आदेश दिया है। युवती पिंकी कुमारी झारखंड के झरिया के लोदना की रहने वाली है। जबकि, प्रेमी विक्रम साव झारखंड के ही धनबाद के बरबदा का रहने वाला है। युवती कुछ माह से श...