अररिया, जुलाई 3 -- अररिया, विधि संवाददाता। न्यायालय आदेश की अवहेलना करने के मामले में न्यायमण्डल अररिया के जिला अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रवि कुमार ने थानाध्यक्ष नरपतगंज के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की है। बताया जाता है कि नरपतगंज थाना काण्ड संख्या-06/2025 के कथित अभियुक्त मो हारून व मो सोनू के द्वारा प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गूंजन पांडेय के न्यायालय में अग्रिम जमानत आवेदन संख्या-1043/2025 दाखिल किया था, इसकी सुनवाई के लिए जिला अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रवि कुमार के न्यायालय में भेजा गया था। न्यायाधीश रवि कुमार ने सुनवाई के क्रम में नरपतगंज थानाध्यक्ष से नरपतगंज थानाकांड संख्या-06/2025 के कांड दैनिकी एवं आपराधिक इतिहास की मांग की थी। नरपतगंज थानाध्यक्ष पर आरोप था कि उसने न्यायालय आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।

हिंदी हिन्दु...