मैनपुरी, मई 28 -- औंछा थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट ने सात-सात साल के कारावास की सजा सुनाई है। एक आरोपी की मामले की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है। सजा का फैसला आने के बाद तीनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया। वर्ष 2011 में औंछा पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट और घायल कर देने का मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार को अपर सत्र न्यायालय कोर्ट संख्या 4 के न्यायाधीश ने इस मामले की सुनवाई पूरी की। औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम रूहरा निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि विवाद के दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी व भाभी के साथ मारपीट व गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुन्नालाल पुत्र लालाराम, सर्वेश पुत्र अनार सिंह, किशनवीर सिंह पुत्र बा...