नई दिल्ली, मार्च 18 -- आज अडानी ग्रुप (Adani Group Stock) के शेयर, स्टॉक मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह बॉम्बे हाईकोर्ट का एक फैसला माना जा रहा है। 17 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) और एमडी राजेश अडानी पर लगे आरोपों से मुक्त कर दिया। उन पर 388 करोड़ रुपये के मामले में स्टॉक मार्केट के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा था। कोर्ट ने सोमवार को दिए अपने फैसले में कहा कि गौतम अडानी और राजेश अडानी दोषमुक्त पाया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट किसी प्रकार की धोखाधड़ी या फिर आपराधिक षडयंत्र को नहीं पाया है। बता दें, पूरा मामला 2012 का है। तब सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने अडानी एंटरप्राइजेस और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ चार्...