सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- सुलतानपुर। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में स्थित भूमि पर स्टे आदेश के बावजूद हस्तक्षेप पर कोर्ट ने नगर कोतवाल से कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है। अधिवक्ता नन्दलाल गौड़ ने बताया कि आदर्श नगर निवासी ममता यादव पुत्री दूधनाथ ने एसडीएम सदर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, जिसमें मौके की यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के बावजूद विपक्षी कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित की याचिका पर कोर्ट ने नगर कोतवाल को स्टे आदेश का पालन कराते हुए मौके पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कर रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया। अधिवक्ता ने बताया कि आदेश के बावजूद गुरुवार तक रिपोर्ट नहीं दी गई तथा विपक्षी कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं। शनिवार को फिर सुनवाई नियत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...