हाथरस, जनवरी 14 -- कोर्ट ने किये लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज के आदेश -(A) -डीएम के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर जारी कर डाले थे 18 आतिशबाजी के लाइसेंस -सीजेएम कोर्ट ने दिए मुरसान पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश हाथरस,कार्यालय संवाददाता। डीएम के फर्जी हस्ताक्षर करके 18 आतिशबाजी लाइसेंस जारी के मामले में तत्कालीन न्याय सहायक रामप्रकाश कुलश्रेष्ठ के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए है। शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी जय कुमार शर्मा ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि तत्कालीन न्याय सहायक रामप्रकाश कुलश्रेष्ठ ने डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से 18 आतिशबाजी लाइसेंस जारी कर दिए। अपर जिलाधिकारी न्यायिक की जांच में यह पुष्ट हो गया कि रामप्रकाश ने फर्जी लाइसेंस जारी किए है। कमेटी ने कार्रवाई की संस्तुति की थी। उसके बा...