आगरा, जून 3 -- सिविल जज सीनियर डिवीजन ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर पटियाली के एसडीएम व सिकंदरपुर वैश्य के एसएचओ पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही कोर्ट की अवमानना का प्रकरण हाईकोर्ट को भेजा है। गंजडुंडवारा के मोहल्ला केवल निवासी सौरभ गुप्ता ने तहसील पटियाली के गांव ओम नगरिया निवासी थान सिंह आदि के विरुद्ध स्थाई आदेश के लिए वाद प्रस्तुत किया। यह वाद 14 अगस्त 2019 को एक पक्षीय रूप से डिक्री हुआ। जिसमें थान सिंह को सौरभ गुप्ता की आराजी कादरगंज खाम परगना व तहसील पटियाली पर कब्जा व दखल में हस्तक्षेप करने से निषेधित किया गया। सौरभ गुप्ता ने अपने अधिवक्ता द्वारा वर्ष 2019 में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि थान सिंह आदि ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए उक्त भूमि के कुछ भाग पर निर्माण कर लिया है। जिसे उसने साफ करा क...