नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नेशनल हेराल्ड मामला नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील से स्पष्टीकरण मांगा है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने पेश की गई फाइलों की जांच के बाद ईडी से कुछ अहम बिंदुओं पर सफाई मांगी है। अदालत ने निर्देश दिया है कि ईडी के वकील अगली सुनवाई पर पेश होकर इन स्पष्टीकरणों पर अपना पक्ष रखें। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केस फाइलों का अवलोकन करने के बाद पाया कि कुछ तथ्यों और दस्तावेजों पर स्पष्टीकरण आवश्यक है। मामले में अब अगली सुनवाई 26 अगस्त के लिए सूचीबद्ध की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...